top of page

प्रेग्नेंसी कंसिव करने के लिए आपके लिए कौन से दिन उपयुक्त हैं, जानें !

कैल्कुलेटर इस्तेमाल करने से पहले निम्न जानकारी जरूर पढ़ें: 
1. ​यह कैल्कुलेटर उन महिलाओं के लिए है जिन्हें अपनी उन तारीखों को जानना है जब संबंध बनाने पर उनके गर्भधारण करने के चान्स ज्यादा होते हैं।

2. मासिक धर्म की अवधि आप के दो मासिक की शुरुआती तारीख के बीच का अंतर होता है। या दूसरे शब्दों में कह लीजिये कि यह उसका जवाब होगा जब कोई आपसे पूछे कि आपको कितने दिनों बाद वापिस पीरियड्स शुरू होते हैं।

3. इस कैल्कुलेटर का इस्तेमाल करने के लिए यह बात जानना जरूरी है कि आपके मासिक धर्म नियमित हो। अगर एक या दो दिन ऊपर नीचे हो जाता है तो इसे नियमित ही माना जाएगा।

​4. यह कैल्कुलेटर आपको सिर्फ वो तारीख बताएगा जब आपके कंसीव करने के चान्स ज्यादा होते हैं। लेकिन आपको कंसीव होगा या नहीं यह कई बातों पर निर्भर करता है जैसे कि आपके अंडो का आकार, क्वालिटी, पीरियड्स का नियमित होना ताकि ओवुलेशन समय पर हो सके, और तो और पति के शुक्राणुओं कि क्वालिटी, स्पर्म काउंट इत्यादि
निर्देश
रिज़ल्ट

Heading 4

इस पेज पर यदि कुछ समझ न आए तो आप स्त्री एप पर बरखा दीदी से पूछ सकते हैं।
Pre Pregnancy diet hindi
bottom of page